14-Aug-2023 10:21 PM
7849
नयी दिल्ली 14 अगस्त (संवाददाता) मास्टरकार्ड ने आज अपने मास्टरकार्ड स्ट्राइव इंडिया कार्यक्रम के लॉन्च की घोषणा की जिसका लक्ष्य 2025 तक 5,00,000 छोटे व्यवसायों को डिजिटल इकोनोमी में सफल होने में सक्षम बनाना है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ट्रेड एसोसिएशन, गैर-लाभकारी और सरकारी एजेंसियों के सहयोग से स्ट्राइव इंडिया कार्यक्रम अपने प्रयासों को माइक्रो-एंटरप्राइजेज, महिलाओं के स्वामित्व और नेतृत्व वाले व्यवसायों और कृषि-उद्यमियों पर केंद्रित करेगा। यह कार्यक्रम नए डिजिटल उपकरणों को अपनाने को प्रोत्साहित करने और बाजारों व डिजिटल फाइनेंसियल सेवाओं तक पहुंच को सक्षम करने के लिए भारत के छोटे व्यवसायों तक पहुंचने का प्रयास करेगा।मास्टरकार्ड स्ट्राइव इंडिया मास्टरकार्ड सेंटर फॉर इनक्लूजिव ग्रोथ द्वारा समर्थित परोपकारी कार्यक्रमों के एक पोर्टफोलियो में शामिल हुआ है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में छोटे व्यवसायों को डिजिटल इकोनोमी में पनपने में मदद करना है। अतिरिक्त स्ट्राइव कार्यक्रमों में अमेरिका, ब्रिटेन, मैक्सिको, इंडोनेशिया और मलेशिया आदि शामिल हैं।...////...