मातृशक्ति को महाशक्ति बनाने की दिशा में करेंगे काम: मोदी
21-May-2024 08:08 PM 5680
वाराणसी 21 मई (संवाददाता) इंडिया समूह को महिला आरक्षण का विरोधी बताते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि चार जून के बाद केंद्र की सत्ता में तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बननने पर मातृशक्ति को महाशक्ति बनाने की दिशा में काम किया जायेगा। श्री मोदी ने यहां नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा “ इंडी गठबंधन के नेता खुलेआम कहते हैं कि हिंदुओं में जो शक्ति है, उस शक्ति का विनाश करके रहूंगा लेकिन चार जून के बाद मोदी सरकार आपकी (महिलाओं) शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगी।” उन्होने महिलाओं से कहा “ मैं लगातार आपके लिए काम कर रहा हूं। आपके आशीर्वाद से लगातार नई ऊर्जा मिलती रहती है। मैं न थकता हूं, न रुकता हूं... यही सपना लेकर चलता हूं कि मेरे 140 करोड़ देशवासियों के जीवन की मुसीबतें जितनी कम कर सकता हूं... मैं निरंतर करता हूं।” समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा “सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं, लड़कों से तो गलती हो जाती है लेकिन आज सपा के लड़के जरा गलती करके दिखाएं... योगी की सरकार उनका वो हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।” श्री मोदी ने कहा कि पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की। उनको इज्जत घर बनाकर दिए, गरीब महिलाओं के लिए बैंक खाते खुलवाए। 4 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण करवाया और उसकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हुई। इससे नारीशक्ति को नया आत्मविश्वास मिला। यही मेरा मिशन था। उन्होने कहा कि कांग्रेस और सपा की सरकारों ने महिलाओं के साथ क्या किया। उन्हे सिर्फ उपेक्षा और असुरक्षा मिली। वास्तव में इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है। इंडी गठबंधन वाले महिला आरक्षण का विरोध करते हैं। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुये वाराणसी के सांसद ने कहा “ मुझे मां गंगा ने पहले काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। आज के इस आयोजन में इतनी बड़ी मातृशक्ति की मौजूदगी अभिभूत कर रही है।” महिला सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया। इससे पहले श्री मोदी और श्री योगी खुले वाहन में सवार होकर आयोजन स्थल पहुंचे जहां महिलाओं ने उनका स्वागत फूल बरसा कर किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^