मदर्स डे पर सायरा बानो को आयी नसीम बानो की याद
12-May-2024 04:03 PM 1337
मुंबई, 12 मई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां नसीम बानो की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।सायरा बानो ने मदर्स डे के अवसर पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां की तस्वीरें शेयर की है और इसी के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। सायरा ने आठ फोटो शेयर की है। सायरा ने कैप्शन में लिखा,मेरी प्यारी मां ने एक खूबसूरत दुनिया में मेरे पूरे अस्तित्व की निगरानी की। अल्लाह ने मुझे जीवन में जो कुछ भी दिया है, मैं उसका ऋणी हूं। हम चार लोगों का परिवार था, मेरी दादी शमशाद अब्दुल वहीद खान, उनकी बहन खुर्शीद बेगम, अप्पाजी और मेरा भाई सुल्तान अहमद। दुर्भाग्य से अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हम एकल अभिभावक परिवार थे।मैं परी चेहरा नसीम बानो जी के बारे में बात कर रही हूं, जो पहली महिला सुपरस्टार हैं, जिन्होंने सोहराब मोदी के ऐतिहासिक पुकार के साथ अपनी प्रशंसा का शानदार सिलसिला शुरू किया था। जहां उन्होंने महारानी नूरजहां का किरदार निभाया था। मुझे दिलीप साहब और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों की याद आती है, जब उनसे सबसे खूबसूरत महिला के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से अप्पाजी का नाम बताया था।सायरा ने लिखा,16 साल की छोटी उम्र में मेरी मां को परिवार की बागडोर संभालनी पड़ी और यह सिलसिला जीवन भर चलता रहा। उन्होंने हर जगह शानदार काम किया और मुझे और मेरे भाई को लंदन के डे स्कूलों में पढ़ाया और स्कूल खत्म करने के बाद हम मुंबई वापस आ गए और आगे पढ़ाई करने के बजाय फिल्में करना चाहते थे। उन्होंने हमेशा हमारी 'देसी जड़ों' पर जोर दिया। हमने दुनिया भर की यात्रा की लेकिन हमारी छुट्टियों का अधिकांश हिस्सा अपनी परंपराओं के साथ जीने के लिए मुंबई और दिल्ली में बिताया।बाकी इतिहास है और मैं रातोंरात स्टार बन गई क्योंकि लोग नसीम बानो जी की बेटी को देखने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने मेरे लिए ड्रेस डिजाइनिंग में नए रास्ते खोले। उस समय ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में थी, जिनमें नायिकाएं किसी भी तरह की पोशाक पहनती थीं, लेकिन "ईस्ट मैन कलर" और "जंगली" के आगमन के साथ नसीम जी ने मेरे लिए सुंदर कढ़ाई वाले परिधान डिजाइन किए।नसीम जी ने मेकअप दादा दीनू इंदुलकर की मदद से मेरे मेकअप में क्रांति ला दी। जब साज और आवाज़ (1966) में उन्होंने मेरे लिए ब्लू कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग किया और शानदार आई-मेकअप ट्रेंड शुरू किया। उसी फिल्म में एक ड्रीम सीक्वेंस के लिए वह पेरिस, फ्रांस के प्रसिद्ध 'लिडो शो' से सही ग्लैमरस कपड़े और खूबसूरत पंख ढूंढने की चरम सीमा तक चली गईं।जैसे ही हम इंस्टाग्राम पर जाते हैं, मैं उनके प्रयासों और प्रतिभा के बारे में थोड़ा-थोड़ा करके साझा करना चाहती हूं क्योंकि उनके करिश्मा को एक विस्तृत पुस्तक में भी शामिल नहीं किया जा सकता है। मैं ईश्वर की कृपा से हमारे जीवन को आकार देने में उनके कठिन परिश्रम और सफलताओं से आपको परिचित कराने का प्रयास करूंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^