21-Nov-2021 11:34 PM
4351
कोलकाता, 21 नवम्बर (AGENCY) प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा टी 20 रविवार को जीतने और सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बावजूद कहा कि मध्य क्रम में अब भी सुधार की जरूरत है।
रोहित ने मैच के बाद कहा,' अच्छी शुरुआत करना हमेशा से सबसे अधिक ज़रूरी होता है। ओस की वज़ह से गेंद बल्ले पर भी अच्छे से आती है। हां, मध्य क्रम में अब भी सुधार की ज़रूरत है, लेकिन निचले मध्य क्रम ने अच्छा खेला। हर्षल पटेल ने इस सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी की, चहल, अक्षर, अश्विन तीनों स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की, केएल राहुल बेहतरीन थे और वेंकटेश अय्यर हमारे लिए काफ़ी उपयोगी साबित होने वाले हैं। यह हमारे लिए बढ़िया है कि हमारे गेंदबाज़ भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और आगे आने वाले समय में भी यही टीम का टेमप्लेट होने वाला है।...////...