11-Feb-2022 10:23 PM
1602
भोपाल, 11 फरवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते संक्रमण के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान 02 हजार 06 सौ 12 नए मामले सामने आए, तो वही 05 हजार 09 सौ 95 नए मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में 26 हजार 01 सौ 79 सक्रिय मरीज रह गए हैं।
राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 6 सौ 12 नए केस आए हैं जबकि 5 हजार 9 सौ 95 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, संक्रमण दर भी घटकर 3़ 49 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसके अलावा रिकवरी रेट 95़ 40 प्रतिशत रहा। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 26,179 हैं और पिछले 24 घंटे में 74,819 टेस्ट हुए हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के बाद अब जेलबंदियों की परिजनों से होने वाली मुलाकात पर लगी पाबंदी हटायी जा रही है। अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे।...////...