28-Dec-2021 09:30 PM
6531
भोपाल, 28 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 27 इंदौर जिले के हैं। सक्रिय मामले भी बढ़कर 285 हो गए हैं।
पूरे एक माह पहले यानी 28 नवंबर को राज्य में सक्रिय मामले 122 थे, जो बढ़कर दोगुना से अधिक 285 हो गए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या कल 263 थी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 55 हजार से अधिक सैंपल की जांच में कुल 42 पॉजीटिव निकले। वहीं 19 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।
कुल 42 में से 27 इंदौर में, 8 भोपाल में, 2 शहडोल और अलिराजपुर, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर और रतलाम में एक एक नया प्रकरण मिला है। राज्य में अब तक कोरोना के कारण 10,533 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है, जिसमें भोपाल जिले में कल एक संक्रमित की मृत्यु भी शामिल है।
इस बीच भोपाल में सक्रिय मामलों की संख्या 75 हो गयी है। इनमें से 21 का अस्पताल में और 54 का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। जिले में अब तक कोरोना के कारण 1005 व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज की गयी है।...////...