14-Jan-2022 09:19 PM
2904
भोपाल, 14 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नित्य बढ़ते मामले के बीच आज 4755 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। अब प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 21,387 हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों के दौरान 79 हजार 786 लोगों की जांच सैंपल रिपोर्ट में 4755 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक इस महामारी से प्रदेश भर में कुल 8,19,228 लोग संक्रमित हो चुके है। हलाकि इसमें से 7,87,298 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके है। वहीं इस बीमारी से 10,543 लोगों की जान जा चुकी है। आज भी 1020 लोग स्वस्थ हुए हैं।
अन्य दिनों की तरह आज भी प्रदेश में सबसे अधिक नये मामले इंदौर जिले में मिले है। इस जिले में 1291 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, दूसरे स्थान पर भोपाल जिले में 1008 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके बाद ग्वालियर में 570, जबलपुर जिले में 349, अलिराजपुर में 9, अनूपपुर में 20, अशोकनगर 24, छतरपुर 27, छिंदवाड़ा 24, दमोह 41, दतिया 28, धार 24, होशंगाबाद 32, कटनी 46, खंडवा 44, खरगोन 68, मुरैना 45, रायसेन 36, रतलाम 66, रीवा 61, सागर 263, सतना 25, सीहोर 40, शहडोल 72, शिवपुरी 36, उज्जैन 186 व विदिशा में 95 संक्रमित मिले है। सके अलावा कई स्थानों पर एक से 20 के बीच कोरोना के मरीज मिले है।
कोरोना की पॉजीटिविटी दर आज 5़ 9 प्रतिशत रही।...////...