01-Jan-2022 11:45 PM
4519
भोपाल, 01 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश में हर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बीच आज 124 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से सबसे अधिक मामले इंदौर में मिले हैं। अब सक्रिय मामले 407 से बढ़कर 497 हो गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 61 हजार 4 सौ 40 सैंपल की जांच रिपोर्ट में कुल 124 लोग पॉजीटिव मिले हैं। इस महामारी से आज 34 लोग स्वस्थ होकर घर गये।
राज्य में आज पाए गये 124 नये मामले में से 62 नये मामले इंदौर, भोपाल 27, जबलपुर में 8, उज्जैन में 6, खरगोन में 4, होशंगाबाद व शहडोल में 3 एवं नरसिंहपुर व रतलाम में 2 तथा ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खंडवा, राजगढ़, सागर और विदिशा जिले में एक-एक नये मरीज मिले है।
प्रदेश में इस महामारी से अब तक 7,94, 089 लोग संक्रमित हो चुके है। हालाकि इनमें से 7,83,059 लोग स्वस्थ हो चुके है, जबकि इस महामारी के कारण 10,533 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है।...////...