24-Jun-2022 09:26 PM
2748
उदयपुर 24 जून (AGENCY) राजस्थान के राज्यपाल के पर्यटन सलाहकार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा है कि जब कोई महाराणा प्रताप के लिए अपशब्द बोलता है तो मन में बहुत पीड़ा होती है।
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने यह बात आज यहां लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित मीट द प्रेस में कही। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वतंत्रता शब्द को जन्म दिया। देश की आजादी की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि असली राष्ट्रवाद क्या होता है यह हम सब महाराणा प्रताप से सीख सकते हैं। हमारी भावी पीढ़ी को भी हमारी मिट्टी की तरफ, हमारी संस्कृति की तरफ वापस लाना होगा।
श्री मेवाड़ ने कहा कि झीलों की नगरी उदयपुर ने अपना नाम देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित किया है, जो समूचे मेवाड़ की कामयाबी को दर्शाता है। इसका श्रेय प्रत्येक उदयपुरवासी को जाता है। इस गौरव को स्थापित करने में कई साल लगे हैं, लेकिन हमें इसे केवल पर्यटन नगरी तक ही सीमित नहीं करना चाहिए। इसमें और भी कई चीजें हैं।
उन्होंने कहा कि मेवाड़ को दुनिया इसकी सांस्कृतिक विविधता के लिए भी पहचानती है। अब यह धीरे.धीरे शिक्षा एवं मेडिकल हब के रूप में स्थापित होता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक उदयपुर को पूर्व का वेनिस नाम से जानती है, हमारी सफलता तब है जब वेनिस वासी यह कहें कि हम पश्चिम के उदयपुर हैं।
प्रारंभ में लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने लक्ष्यराजसिंह का स्वागत किया।...////...