26-Feb-2022 09:30 AM
4880
औरंगाबाद, 28 फरवरी (AGENCY) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 नए मामले दर्ज किये गए और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। स्वास्थ्य प्राधीकरण ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
यूनीवार्ता को सभी जिला मुख्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार लातुर में आठ मामले आए और एक मृत्यु हुई, जबकि परभणि में 10 मामले, औरंगाबाद में सात मामले, बीद में छह मामले, नांदेश में चार मामले व हिंगोली में तीन मामले दर्ज किये गए।
इस बीच जालना और उस्मानाबाद जिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
इस दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 973 नए मामले दर्ज किये गए, जिसके बाद राज्य में कुल कोविड मामलों की संख्या 78,63,623 हो गई।
इस दौरान राज्य में 12 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु भी हुई, जिससे कुल कोरोना मृतकों का आंकड़ा 1,43,687 हो गया।
पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 2,521 लोग कोरोना मुक्त हुए जिसके बाद बीमारी से उभरने वालों की कुल संख्या 77,07,254 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में महाराष्ट्र में कोरोना के 10,000 सक्रीय मामले हैं जिनका कोविड-19 केंद्रों और अस्पतालों में इलाज जारी है।
उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में राज्य में 62 ओमीक्रॉन के मामले भी दर्ज किये गए। महाराष्ट्र में अब तक 4,629 ओमीक्रॉन मामले दर्ज किये गए हैं जिनमें से 4,456 लोग वायरस से उभर चुके हैं।...////...