महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए तैयारियां पूर्ण
19-Nov-2024 02:18 PM 6695
मुंबई 19 नवंबर (संवाददाता) महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के साथ ही नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। प्रदेश चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार राज्य में 9.7 करोड़ से अधिक पात्र पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 05 करोड़ से अधिक पुरुष, 4.68 करोड़ महिलाएं और 6101 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं, जो इन चुनावों में 4136 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के सुचारू रूप से निष्पादन के लिए आयोग ने 1,64,996 बैलट यूनिट, 1,19,439 कंट्रोल यूनिट और 128531 वीवीपीएटी मशीनों से लैस 1,00427 मतदान केंद्र स्थापित किये हैं। विधानसभा की सभी सीटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं वंचित बहुजन अगाधी (वीबीए), बीएसपी, एआईएमआईएम और कुछ छोटी पार्टियों ने भी दोनों मोर्चों के सामने चुनौती खड़ी की है। चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा , उनमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना), उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (भाजपा) अजीत पवार (राकांपा-एपी), आदित्य ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी), अमित ठाकरे (मनसे), रोहित पवार (राकांपा-एसपी), युगेंद्र पवार (राकांपा-एसपी), विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस), बाला नंदगांवकर (मनसे), बच्चू कडू (महापरिवर्तन अगाधी), पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस), दिलीप वलसे पाटिल (राकांपा-एपी), जितेंद्र अवध (राकांपा-एसपी) और राधाकृष्ण विके पाटिल (भाजपा ) शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जयंत पाटिल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, राकांपा(एपी) अध्यक्ष अजीत पवार, शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, महानगर नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे, वीबीए प्रमुख प्रकाश अंबेडकर और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तथा कई प्रमुख नेता चुनावी रैलियों में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि जिला और तालुका मुख्यालयों से इन निर्वाचन क्षेत्रों के संबंधित चुनाव कर्मचारियों को चुनाव सामग्री वितरित की जा रही है और बाद में वे अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी। इस बीच पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण रही है और चुनाव प्रचार के दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^