05-Jun-2022 09:45 AM
7525
औरंगाबाद/मुंबई, 05 जून (वार्ता ) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1357 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए तथा इसके कारण एक मरीज की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक इस प्राण घातक विषाणु से अब तक 78,91,703 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं 1,47,865 लोगों ने जान गंवाई है।
इस बीच, राज्य भर में पिछले 24 घंटों के दौरान 595 मरीज इस वायरस से ठीक हुए हैं। इसके बाद राज्य में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,37,950 हो गई है।
राज्य में फिलहाल 5888 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।...////...