27-Apr-2022 09:13 AM
4663
मुंबई, 27 अप्रैल (वार्ता ) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कम से कम 153 नए मामले सामने आए और चार की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार इन नए मामलों को जोड़ने के साथ राज्य में इस जानलेवा वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 78,77,078 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,47,838 हो गया है।
इस बीच, राज्यभर में ठीक हो चुके 135 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 77,28,297 हो गई।
राज्य की रिकवरी दर उल्लेखनीय रूप से घटकर 98.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में 943 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।...////...