24-Jan-2022 11:36 PM
1920
औरंगाबाद / मुंबई, 24 जनवरी (AGENCY) महाराष्ट्र मे सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28,806 मामले सामने आए हैं तथा 36 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,35,511 हो गयी।
स्वास्थ्य बुलेटिन में राज्य सरकार ने बताया कि अब तक 1,42,151 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि आज राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट के 86 नये मामले सामने आए, जिससे इन मामलों की संख्या 2,845 हो गई।
इस दौरान 21,941 मरीजो को छुट्टी दे दी गई, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 70,89,936 हो गई है।
राज्य की रिकवरी दर और मृत्यु दर क्रमशः 94.09 प्रतिशत और 1.88 प्रतिशत है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब 2,99,604 सक्रिय मामले हैं।...////...