27-May-2022 09:53 AM
2228
मुंबई, 27 मई (AGENCY) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 511 नये मामले दर्ज हुये हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 78,84,324 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को एक स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई।
इस दौरान एक की मौत के साथ राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1,47,857 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया कि इस समयावधि में 324 मरीज महामारी को मात देकर राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से डिस्चार्ज हुये हैं। इस तरह अब कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 77,34,110 तक पहुंच गई है।
इस बीच, राज्य में काेरोना महामारी की रिकवरी दर में उल्लेखनीय रूप से गिरावट दर्ज की गयी है, जो इस वक्त 98.11 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.87 है।
बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में इस वक्त सक्रिय मरीजों की संख्या 2,361 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज चल रहा है।...////...