महाराष्ट्र में कोरोना के 84 नए मामले, दो मरीजों की मौत
26-Apr-2022 08:28 PM 6334
औरंगाबाद, 26 अप्रैल (AGENCY) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए और इसी अवधि में दो मरीजों की मौत हो गयी। मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी जारी की गई। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7876925 हो गयी और दो मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 147834 तक पहुंच गयी है। इसी दौरान कोरोना महामारी से 71 लोगों के मुक्त होने पर ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7729162 हो गया है। स्वास्थ्य दर 98.11 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.87 फीसदी है। बुलेटिन में बताया गया, महाराष्ट्र के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित 929 मरीजों का उपचार जारी है। मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद जिले में कोरोना संक्रमित का एक मामला पाया गया और सात जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं पाया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^