07-May-2024 11:27 AM
2692
मुंबई, 07 मई (संवाददाता) पश्चिमी महाराष्ट्र, कोकण और मराठवाड़ा क्षेत्र के 11 लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान के पहले दो घंटों यानी सुबह नौ बजे तक औसतन सात रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक बारामती में 5.77 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, सोलापुर (5.92), माधा (5), सांगली (5.81), सतारा (7), कोल्हापुर (8.04), हटकंगले (7.55), रायगढ़ (6.84), रत्नागिरी सिंधुदुर्ग (8.17), उस्मानाबाद (5.79) ) और लातूर 7.91 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गर्मी के बीच इन निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं।
सोलापुर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे, सतारा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार उदयनराजे भोसले अपने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं कोल्हापुर में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) उम्मीदवार शाउ छत्रपति महाराज अपने परिवार के सदस्यों के साथ, लातूर निर्वाचन क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसोजा के साथ, धीरज देशमुख, अमित देशमुख ने शुरुआती दौर में मतदान किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-शहर पंवार समूह) प्रमुख शरद पवार, उनकी पुत्री एवं बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले, उनकी पुत्री रेवती सुले, प्रतिभा पवार, श्रीनिवास पवार, रोहित पवार ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बारामती में वोट डाला।
राज्यसभा सांसद धनंजय महादिक ने कोल्हापुर निर्वाचन क्षेत्र में परिवार के सदस्यों के साथ अपना वोट डाला।
भााजपा उम्मीदवार नारायण राणे ने रत्नागिरी लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला। वहीं, सतारा से (एनसीपी-एससीपी) उम्मीदवार शशिकांत शिंदे ने परिवार सहित वोट डाला। सोलापुर से भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते ने भी वोट डाला। इसके साथ ही निर्दलीय एवं कांग्रेस के बागी नेता विशाल पाटिल ने सांगली में अपना वोट डाला।
उस्मानाबाद में पूर्व मंत्री पद्मसिंह पाटिल और उनके पुत्र एवं भाजपा विधायक जगजीत सिंह, श्रीमती अर्चना पाटिल (जो राकांपा अजित पवार समूह के टिकट पर उस्मानाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं) ने भी अपना वोट डाला।
हटकंगले निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार धैर्यसिल माने (शिंदे सेना) ने अपना वोट डाला। इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
बढ़ते तापमान को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर और पक्षपात के जल्द से जल्द वोट डालें। मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और मेडिकल टीमें भी उपलब्ध हैं।...////...