15-Feb-2022 08:25 PM
8951
मुंबई, 15 फरवरी (AGENCY) शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने में मदद से इनकार करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी शुरू की।
श्री राउत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मांग की कि पीएमसी बैंक घोटाला मामले में भाजपा के किरीट सोमैया और उनके पुत्र को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने पूछा कि निकॉन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी किसकी है। इस कंपनी में पीएमसी मामले के आरोपी राकेश वाधवान और सोमैया का पुत्र साझेदार हैं।
उन्होंने कहा, “ मैं जेल जाने के लिए तैयार हूँ लेकिन भाजपा के नेता भी हमारे साथ जेल जायेंगे।”
श्री राउत ने कहा, “श्री ठाकरे परिवार पर आरोप लगाया जाता है कि अलीबाग में 19 बंगले बनाये हैं। मैं सभी पत्रकारों को वहां पिकनिक के लिए आमंत्रित करता हूँ और यदि वहां बंगले नहीं मिले तो भाजपा नेताओं को आरोप लगाने के लिए उनकी जगह दिखाऊंगा। ”
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों द्वारा पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही हैं और इन एजेंसियों का दुरुपयोग
कर दबाव बनाया जा रहा है। कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि पांच राज्यों में चल रहे विधान सभा के चुनाव के बाद 10 मार्च को महाराष्ट्र सरकार गिर जायेगी। उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखने के बाद से इस तरह की अफवाहें फैलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव के बाद भी महाराष्ट्र सरकार बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
उन्होंने कहा, “ मैंने गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और कहा कि यह अच्छा नहीं है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां मेरे परिवार के सदस्यों, सहयोगियों को प्रताड़ित करें। ”
महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड को जांच एजेसिंयों का दुरुपयोग कर बदनाम करने की साजिश रची गयी है।...////...