महाराष्ट्र सरकार ने मराठवाड़ा क्षेत्र के विकास की उपेक्षा की: फडनवीस
21-Feb-2022 08:27 PM 4448
औरंगाबाद, 21 फरवरी (AGENCY) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडनवीस ने सोमवार को आरोप लगाया कि वर्तमान महाविकास अगाड़ी सरकार (एमवीए) ने मराठवाड़ा क्षेत्र के विकास की पूरी तरह उपेक्षा की है। गंगापुर तालुका के लासूर स्टेशन पर महिला स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादन कंपनियों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सभा को संबोधित करते हुए श्री फडनवीस ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से एमवीए राज्य सरकार के सत्ता में आने के बाद मराठवाड़ा के सभी विकास कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मराठवाड़ा जल ग्रिड सहित मराठवाड़ा क्षेत्र और इस क्षेत्र की सूखे की स्थिति को दूर करने के लिए गोदावरी तल में बारिश का अतिरिक्त पानी लाने समेत अन्य कार्यों के लिए राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों के दौरान कुछ नहीं किया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि औरंगाबाद के लिए 1680 करोड़ रुपये की पानी की पाइप लाइन परियोजना को हमारी सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने इस पर काम नहीं किया और न ही नागरिक निकाय को फंड जारी किया। उन्होंने किसानों के बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार पिछले दो वर्षों के दौरान प्राकृतिक आपदाओं में फंसे किसान कों की वित्तीय सहायता प्रदान करने में भी विफल रही है। उन्होंने किसानों से कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के बारे में सोचने का समय आ गया है। श्री फडनवीस ने केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत लाभार्थियों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विधायक श्री हरिभाऊ बागड़े , पूर्व मंत्री विधायक श्री अतुल सावे, कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रशांत बंब, स्नेहलता बिपिन्ददा कोल्हे, भाजपा औरंगाबाद नगर अध्यक्ष श्री संजय केनेकर , जिलाध्यक्ष माननीय विजय औतड़े एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^