24-Feb-2024 10:41 PM
6969
नेल्लूर 24 फरवरी ( (संवाददाता) आंध्र प्रदेश में नेल्लूर रेलवे स्टेशन का काया कल्प किया जा रहा है और इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को बरकरार रखते हुए वैश्विक स्तर का बनाया जा रहा है।
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा संभाग में आने वाले इस स्टेशन का 102.04 करोड़ रुपये की लागत की लगात से बड़े पैमाने पर उन्नयन किया जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने इस परियोजना के संबंध में रेलवे स्टेशन के बुनियादी ढांचे के निर्माण के संबंध में जानकारी दी।
इस दौरान विजयवाड़ा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी नुसरत मंद्रूप्कर ने बताया कि विजयवाड़ा संभाग में तीन रेलवे स्टेशनों का बड़े पैमाने पर उन्नयन किया जा रहा है, जिसमें नेल्लूर राजामुंडी और विजयवाड़ा शामिल है। इसके अलावा इस संभाग में विजयवाड़ा डिवीजन में 20 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना का तहत पुनर्निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण में 11 रेलवे स्टशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण में नौ स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिन रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, उनमें अनकपल्ले, भीमावरम टाउन, इलुरु, काकीनाड़ा टाउन, ओंगोले, किंगारायकोंडा, ताडेपल्लीगुडेम, तेनाली और टुनी स्टेशन शामिल हैं। वहीं दूसरे चरण में अनापर्थी, बापटला, चिराला, गुड़ीवाड़ा, गुणडला, मनचिलीपट्टनम, रायनपडू, समालकोट और इलामनचिली स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि देश की आजादी की लड़ाई के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने तीन बार नेल्लूर का दौरा किया था। महात्मा गांधी करीब 104 साल पहले यानी सात अप्रैल 1921 को पिनाकिनी सत्याग्रह आश्रम का उद्घाटन करने के लिए यहां पहुंचे थे। इसके बाद 1929 और 1933 में भी उन्होंने नेल्लूर का दौरा किया था। उनके इन दौरों की झलकियां यहां के रेलवे स्टेशन की पुरानी इमारत में दर्शायी गयी हैं और निर्माणाधीन इमारत में भी उनसे जुड़ी हुयीं स्मृतियों का दर्शाया जाएगा,ताकि आने वाली पीढ़ियां देश के खातिर राष्ट्रपिता के समर्पण से अवगत हो सकें।
नेल्लूर रेलवे स्टेशन के निर्माण के दौरान यात्रियों की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर 2024 तक इसके निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्टेशन की नयी इमारत के निर्माण के दौरान दिव्यांग जनों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मसले उनके आवागमन और उनके अनुकूल शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस स्टेशन पर आने वाले यात्री हवाई अड्डों की तरह की विधाओं का आनंद ले सकेंगे। बनावट के साथ ही यहां पर वैश्विक स्तर की हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। मसलन हवाई अड्डों की तरह स्टेशन पर आने वाले और स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों का मार्ग अलग-अलग होगा। यात्रियों के विश्राम के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी। व्यावसायिक गतिविधियों के लिए जगह उपलब्ध होगी। बच्चों के खेलने की सुविधा होगी। यात्री यहां पर स्वादिष्ठ व्यंजनों का आनंद ले पाएंगे। इसके लिए रूफ प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है। साथ रेलवे ट्रैक वाली जगह का उपयोग भी विभिन्न तरह की गतिविधियों के लिए किया जाएगा।...////...