13-Feb-2022 10:51 PM
6357
कानपुर, 13 फरवरी (AGENCY) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में महंगाई चरम पर है और आम आदमी की जेब का बोझ हल्का करने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाना जरूरी है।
गोविंदनगर से कांग्रेस उम्मीदवार करिश्मा ठाकुर के समर्थन में चुनाव प्रचार करने यहां आये बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। मध्यम से लेकर गरीब आदमी के घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। महंगाई को घटाने के लिए हिमांचल प्रदेश की जनता ने एक लोकसभा और दो विधान सभा चुनाव में भाजपा को हरा दिया जिससे फौरन पेट्रोल पर पांच रुपया और डीजल पर 10 रुपया कम कर दिया गया। हिमांचल प्रदेश की जनता ने महंगाई घटाने का जो सूत्र दिया है, उसको उत्तर प्रदेश की जनता भी पालन करेगी। ऐसे में जरुरी है कि महंगाई घटाने के लिए भाजपा को हराना है।
बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 20 लाख युवाओं को नौकरी मिले, महिलाओं को सम्मान मिले। किसानों को दाम मिले और बेरोजगारों को काम मिले। इसके साथ ही धान और गेंहू का दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल मिले तथा गन्ना का भी उचित दाम मिले। इस पर कांग्रेस काम कर रही है और इन्ही मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है। प्रियंका वाड्रा का नारा ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’, इससे चुनाव में आत्मविश्वास बन रहा है और जनता भी पार्टी के साथ जुड़ रही है।
उन्होने कहा कि कुछ लोग जाति के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ लोग धर्म के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस आम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने कभी जाति और धर्म को राजनीति में नहीं लाई और आम जनता के मुद्दे ही हमारे लिए चुनावी मुद्दे हैं।
हिजाब को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इसको शुरुआत किया है उनको पता नहीं है कि इसका अंजाम क्या होगा। मामला न्यायाल तक पहुंच चुका है और इन लोगों को साम्प्रदायिकता व धार्मिकता पर मास्टरी प्राप्त है। इनका काम ही यही है कि धर्मान्तरण आदि के मुद्दों पर लोगों को आपस में लड़ाया जाये और चुनाव जीता जा सके। लेकिन अब जनता समझ चुकी है और इनके मुद्दों को जनता नाकार रही है।...////...