महिला टी-20 विश्वकप के लिये आईसीसी ने शुरू किया एआई उपकरण
03-Oct-2024 03:15 PM 4936
दुबई 03 अक्टूबर (संवाददाता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को महिला टी-20 विश्व कप में क्रिकेट समुदाय, खिलाड़ियों और प्रशंसकों को विषाक्त सामग्री से बचाने, एक सुरक्षित और समावेशी ऑनलाइन वातावरण बनाने के लिये एक ‘सोशल मीडिया मॉडरेशन’ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) उपकरण युक्त कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की शुरुआत की है। आईसीसी की आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्रिटेन की सॉफ्टवेयर कंपनी ‘गो बबल’ के सहयोग से यह एआई संचालित उपकरण खिलाड़ियों के सोशल मीडिया चैनलों पर अभद्र भाषा और उत्पीड़न जैसी विषाक्त सामग्री की निगरानी करता है, इसका उद्देश्य टीम और खिलाड़ियों की मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा कर सकारात्मक माहौल को बढ़ावा देना है। पहले ही 60 से अधिक खिलाड़ी सोशल मीडिया सुरक्षा सेवा के इस विकल्प का चयन कर चुके हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^