10-Apr-2025 12:58 PM
3917
कोलकाता 10 अप्रैल (संवाददाता) वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाते हुए अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक ओरिजिन स्पोर्ट्स यूटिलिटीज व्हीकल (एसयूवी) एक्सईवी 9ई और बीई6 की 3000 से अधिक इकाई की डिलीवरी पूरी कर ली है।
कंपनी ने गुरुवार को बतया कि यह उपलब्धि केवल 20 मार्च 2025 को डिलीवरी शुरू होने के बाद महज 20 दिनों में हासिल हुई है। ग्राहकों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते दोनों मॉडल की बुकिंग तेजी से बढ़ रही है, जिसमें ज्यादातर ग्राहक 'पैक थ्री' यानी पूरी तरह से लोडेड वैरिएंट को चुन रहे हैं।
कंपनी के अनुसार, एक्सई9ई की कुल मांग का 59 प्रतिशत हिस्सा है जबकि बीई6 के लिए 41 प्रतिशत ग्राहक इच्छुक हैं। उसने बताया कि कुछ क्षेत्रों में इन मॉडलों की प्रतीक्षा अवधि छह महीने तक पहुंच गई है। इस बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा देशभर में डिलीवरी बढ़ाने और ग्राहकों को सहज अनुभव देने के लिए अपने वितरण नेटवर्क को और सशक्त बना रही है।
महिंद्रा ने ईवी अपनाने वाले नए ग्राहकों के लिए ‘डिफ़ॉल्ट ड्राइव मोड’ नामक एक विशेष मोड पेश किया है। यह मोड पारंपरिक पेट्रोल-डीजल वाहनों के समान ड्राइविंग अनुभव देता है, जिससे पहली बार ईवी चलाने वालों को भी यह ट्रांजिशन सहज और सहजता से अपनाने लायक लगे।
महिंद्रा हर डिलीवरी के साथ ग्राहकों को एक क्यूरेटेड वीडियो गाइड का सेट भी दे रही है, जिसमें ईवी चार्जिंग के स्मार्ट तरीकों, ड्राइविंग तकनीकों और कनेक्टेड फीचर्स का विस्तृत वॉकथ्रू शामिल है। इससे यूजर को पहले दिन से ही अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी का पूरा लाभ उठाने में मदद मिलती है।...////...