महुआ की टिप्पणी को लेकर जैन प्रतिनिधिमंडल ने नकवी से की मुलाकात
05-Feb-2022 11:04 PM 2485
नयी दिल्ली, 05 फरवरी (AGENCY) तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के जैन समुदाय को लेकर की गयी टिप्पणी को अपमानजनक करार देते हुए आचार्य लोकेश मुनि के नेतृत्व में जैन समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की। लोकसभा में शुक्रवार को सुश्री मोइत्रा द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जैन लड़के काठी कबाब खाने का लुफ्त उठाते हैं। उनके इस बयान को लेकर जैन समुदाय में काफी नाराजगी है और समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने इस टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने को कहा है। जैन समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने श्री नकवी से मुलाकात कर अपनी आपत्ति से अवगत कराया। श्री नकवी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से चर्चा करेंगे। श्री नकवी ने आचार्य लोकेश मुनि के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “देश के निर्माण में जैन समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इस मुद्दे का जिक्र लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष करूंगा और समुदाय की मांग से उन्हें अवगत कराऊंगा कि सुश्री मोइत्रा को सदन में उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि जैन समुदाय पर किसी भी तरह का आक्षेप स्वीकार्य नहीं है। आचार्य लोकेश मुनि ने कहा, 'लोकतंत्र के मंदिर में एक समुदाय विशेष के खिलाफ सांसद का बयान और उसे मांसाहारी भोजन से जोड़ना 'अप्रतिकार्य' अपराध है। उन्होंने जैन धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को आहत किया है। हम उम्मीद करते हैं कि उनका बयान संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए और उन्हें संसद में माफी मांगनी चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में श्री नकवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष को अलग से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^