मैक्स अस्पताल ने झांसी में शुरू की गैस्ट्रोइंटेस्टानल रोगों की ओपीडी
09-Dec-2021 08:58 PM 1332
झांसी 09 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र मे गेस्ट्रोइंटेस्टानल रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मैक्स अस्पताल दिल्ली ने वीरांगना नगरी झांसी के नारायण अस्पताल में ऐसे रोगियों के लिए ओपीड़ी की गुरूवार से शुरूआत की। मैक्स अस्पताल पटपड़गंज दिल्ली में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी के सीनियर कंस्लटेंट डॉ़ अमित जैन ने आज यहां इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों से पीड़ित मरीजों को अब उनके शहर में ही उचित डॉक्टरी सलाह और इलाज की व्यवस्था मिलेगी। नारायण अस्पताल में ऐसे रोगियों के लिए हर महीने के पहले गुरूवार को सुबह 11 से 02 बजे तक ओपीड़ी की सुविधा दी जायेगी। यहां विशेषज्ञों द्वारा लिवर, पैंक्रियाज़ और बिलियरी रोगों संबंधी सलाह व इलाज की व्यवस्था की जायेगी। डॉ़ जैन ने बताया कि आजकल फैटी लिवर की बहुत तेजी से पैर पसार रही है। हर पांच में से एक व्यक्ति लिवर पर जमा अतिरिक्त फैट की समस्या से जूझ रहा है। लंबे समय तक इस समस्या का निदान नहीं हो तो लिवर कैंसर की स्थितियां बन जाती हैं। लिवर संबंधी बीमारियों, पैंक्रियाज़ और हिपेटाइटिस जैसी बीमारियों का यदि शुरूआती चरण में पता चल जाता है तो उचित इलाज मुहैया करा इन रोगों से पूरी तरह से मुक्ति पायी जा सकती है । यहां बुंदेलखंड के लोगों को उनके अपने ही शहर के एक अस्पताल में ऐसी बीमारियों के संबंध में उचित सलाह व इलाज मुहैया कराने के लिए ही ओपीडी की शुरूआत की गयी है ताकि लोगों को शुरूआती चरणो में ही परेशानियों का पता चल पाये और इलाज भी मुहैया कराया जा सके। इसके अलावा इस मामले में लोगों को जागरूक किया जाना भी जरूरी है। हम ओपीडी के अलावा लोगों से बीमारियों की पहचान, सावधानियां और बेहतर जीवन शैली को अपनाने को लेकर संवाद भी करेंगे। डॉ़ जैन ने कहा कि यह बीमारियां बेहद घातक है और इसका एक बड़ा कारण हमारी खराब जीवनशैली भी है। बीमारी होने पर तो दवा जरूरी है लेकिन लोगों को यह भी बताना आवश्यक है कि व्यायाम ,सुबह की सैर और फाइबर युक्त सादा भोजन कितनी बीमारियों को दूर रखने के लिए जरूरी है। बच्चों और साथ ही बड़ों को भी जंक फूड से होने वाले नुकसान और इससे बचने की जरूरत को पूरी गंभीरता से बताना जरूरी है । इसके लिए भी यहां प्रयास किया जायेगा। नारायण अस्पताल के डॉ़ विमल शुक्ला ने बताया कि कोरोना के बाद लोगों में गैस्ट्रोइंटेस्टानल रोगों में इस क्षेत्र में काफी बढोतरी हुई है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही मैक्स अस्पताल के सहयोग से यह ओपीडी शुरू की जा रही है। यहां आने वाले मरीजों को न केवल रोगों के संबंध में सबसे अच्छी सलाह मिलेगी बल्कि स्थिति गंभीर होने पर दिल्ली में यदि इलाज किया जायेगा तो बुंदेलखंड के रोगियों को रियायत भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि रोगियों को विशेषज्ञ सलाह अपने ही शहर में मुहैया कराने के उद्देश्य से यह ओपीडी सुविधा शुरू की जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^