मैक्सवेल के जुझारू अर्द्धशतक ने ऑस्ट्रेलिया को 168 रन तक पहुंचाया
04-Nov-2022 04:31 PM 2633
एडिलेड, 04 नवंबर (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवल (54 नाबाद) की अर्द्धशतकीय पारी से शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लियेे बुलाया और ऐरन फिंच की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे कैमरन ग्रीन को दो रन पर आउट कर दिया। डेविड वॉर्नर (25) पांच चौके लगाकर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन नवीन उल हक़ की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 54 रन पर गिरने के बाद मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस ने मोर्चा संभाला। मार्श ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन बनाये जबकि स्टॉयनिस ने 21 गेंदों पर दो छक्के लगाकर 25 रन की पारी खेली।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^