30-May-2023 07:06 PM
8619
अहमदाबाद, 30 मई (संवाददाता) आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने खिताब जीतने के बाद मंगलवार को कहा कि वह इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते थे और वह अपना बाकी का जीवन एक मुस्कान के साथ गुज़ार सकते हैं।
रायडू ने चेन्नई की गुजरात पर पांच विकेट की जीत के बाद कहा, "हां, यह एक परी-कथा के अंत जैसा है। मैं इससे ज्यादा की मांग नहीं कर सकता था। यह अविश्वसनीय है। भाग्यशाली हूं कि मैं आईपीएल की महान टीमों में खेला और यह उनमें से एक है। मैं अपने बाकी जीवन में मुस्कुरा सकता हूं। यह पिछले 30 सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। मुझे बस इस बात की खुशी है कि मेरा सफर ऐसी रात पर समाप्त हुआ। मैं इस अवसर पर अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहूंगा, खासकर मेरे पिता को।...////...