बेंगलुुरु 22 अगस्त (संवाददाता) कप्तान करुण नायर (45), मनोज भंडागे, (23) और जगदीश सुचित नाबाद (22) रनों की शानदार आतिशी पारियों के बाद विद्याधर पाटिल तथा अजित कार्तिक की धारदार गेंदबाजी के दम पर गुरुवार को मैसूरु वॉरियर्स ने टी-20 महाराजा टूर्नामेंट के 15वें मैच में शिवमोगा लायंस को 28 रनों से हरा दिया है।...////...