सुबह के नाश्ते में बनाएं दही ब्रेड उपमा
29-Sep-2021 10:30 AM 1938
दही ब्रेड उपमा रेसिपी (Dahi Bread Upma Recipe): सुबह के नाश्ते में आखिर क्या बनाया जाए. लगभग हर दिन इस सवाल का सामना करना पड़ता है. हर कोई चाहता है कि उसका सुबह का नाश्ता स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी हो. सुबह का नाश्ता ही दिनभर की ऊर्जा का आधार तैयार करता है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आपका ब्रेकफास्ट (BreakFast) स्वाद के साथ ही सेहत से भी भरपूर हो. आपने ब्रेड पोहा या ब्रेड उपमा तो कई बार खाया होगा लेकिन क्या कभी इसे दही के साथ ट्राई किया है? दही ब्रेड उपमा स्वादिष्ट होने के साथ ही दही की वजह से यह डाइजेशन में भी मददगार होता है और पेट के लिए भी हल्का होता है. हम आपको आज दही ब्रेड उपमा (Curd Bread Upma)बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. इसे घर में ट्राई करें. यह घर के बड़ों के साथ ही बच्चों को भी पसंद आने वाली रेसिपी है. दही ब्रेड उपमा बनाने की सामग्री ब्रेड स्लाइस – 6 दही – 1 कप मटर – 1/2 छोटी कटोरी टमाटर – 1/2 छोटी कटोरी राई – 1 टी स्पून प्याज कटा – 1 तेल – 1 टेबल स्पून कड़ी पत्ते – 10 अदरक कटी – 1 टी स्पून हरी मिर्च कटी – 1 हल्दी पाउडर – 1/2 टी स्पून नमक – स्वादनुसार मूंगफली दाने – 2 टेबल स्पून गरम मसाला – 1/2 टी स्पून चीनी – 1/2 टी स्पून अनारदाना – 1 टी स्पून दही ब्रेड उपमा बनाने की विधि दही ब्रेड उपमा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लें. उन्हें मिक्सर में अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें. उपमा जैसा स्वाद लाने के लिए इन्हें अच्छी तरह से ग्राइंड करना जरूरी है. अब दही लें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें. अब एक कड़ाही लें और उसे धीमी आंच पर रखकर उसमें तेल डालें. इसके बाद इसमें राई डाल दें. जब राई तड़कने लगे तो उसमें हरी मिर्ची, अदरक, प्याज, कड़ी पत्ते, टमाटर, मटर सहित अन्य मसाले डाल दें. फिर रोस्टेड मूंगफली डालकर उन्हें भी इस मिश्रण के साथ भूनें. Bread Upma..///..make-dahi-bread-upma-in-the-morning-breakfast-320213
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^