दस मिनट में बनाइए लजीज मसाला वड़ा पाव
15-Sep-2021 04:20 PM 5273
मसाला वड़ा पाव बनाने के लिए सामग्री 2 ब्रेड पाव, 2 बड़े चम्मच तेल या बटर, 1 बारीक कटा प्याज, 1 बारीक कटी शिमला मिर्च, 1 बारीक कटा टमाटर, 4 उबले आलू मैश किए हुए, एक छोटा चम्मच पाव भाजी मसाला, आधा छोटा चम्मच धनिया पाउडर, चुटकी भर हल्दी पाउडर, आधा चम्मच जीरा पाउडर, नमक स्वादानुसार, सेंव भुजिया और भुनी मूंगफली। मसाला वड़ा पाव बनाने की रेसिपी स्टेप 1 - बाजार जैसा स्वादिष्ट मसाला वड़ा पाँव बनाने के लिए सबसे पहले पाव को बीच से काट लें। अब एक नॉनस्टिक पैन में बटर डाल कर गर्म करने और फिर उसने पाव को अच्छे से सेंक लें। स्टेप 2 - एक कड़ाही में तेल या बटर गर्म करके उसमें कटा हुआ प्याज डालकर हल्का भूरा होने तक भून लें। फिर हरी शिमला मिर्च डाल कर दो कड़ाही को ढक कर पकने दें। शिमला मिर्च के हल्का नरम होने पर टमाटम मिलकर पका लीजिये। सब्जियां अच्छे से पक जाएँ तो धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और हल्दी पाउडर और नमक डालकर भून लीजिये। अब कड़ाही में पानी डालियों और पकने के लिए ढक दें। स्टेप 3 - जब सभी सब्जियां और मसाले अच्छे से पकने लगे तो उसमें पाव भाजी मसाला डालकर मिला लीजिये। फिर उबले हुए आलू और हल्का पानी डालकर पकाएं। कड़ाही का पानी सूख जाये तो उसमें बारीक कटा हरा धनिया मिला लीजिये।स्टेप 4- भाजी तैयार हो जाए तो सेंके हुए पाव में भाजी को अच्छे से फैला लें। बीच में भुनी हुई मूंगफली, सेंव भुजिया डालकर गार्निश करें। आपका टेस्टी स्ट्रीट फूड जैसा वड़ा पाव तैयार है। Vada Pav recipe..///..make-delicious-masala-vada-pav-in-10-minutes-317416
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^