घर में ही बनाएं बाजार जैसे सॉफ्ट एंड टेस्टी 'अखरोटी दही वड़े'
17-Nov-2021 11:39 AM 7839
दही वड़े वैसे तो खास मौकों पर ही घरों में बनाए जाते हैं लेकिन आप इसे ऐसे भी जब मन चाहे बनाकर खा सकते हैं। तो आज हम सीखेंगे सॉफ्ट और टेस्टी दही वड़े की रेसिपी। वड़े बनाने की सामग्री 3/4 कप उड़द दाल, 1/4 टीस्पून हींग, 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, नमक- स्वादानुसार, 2 कप बारीक कटे अखरोट दही का मिश्रण बनाने की सामग्री 1 कप फेंटा हुआ दही, 2 कप चीनी, चुटकी भर काला नमक, तलने के लिए तेल, ऊपर से छिड़कने के लिए लाल मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून भुना जीरा पाउडर, 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया विधि : वड़े बनाने के लिए दाल को धोकर दो घंटे के लिए भिगो दें।दाल को छानकर करीब 1/4 कप पानी के साथ मिक्सी जार में डालकर पीस लें।इस पीसी हुई दाल को बोल में निकालें। इसमें हींग, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, नमक, अखरोट और 1.5 टेबलस्पून पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।कड़ाही में तेल डालें। लैडल की मदद से मिक्सचर को डालें। इसे सुनहरा होने तक डालें।गर्म पानी में नमक डालें। इसमें वड़ों को डालकर 20 मिनट तक भीगने दें।हाथों से दबाकर वड़ों को प्लेट में निकालें। दही में चीनी, काला नमक, सफेद नमक, चीनी और जीरा मिलाकर चलाएं। इसे वड़ों के ऊपर डालें, साथ ही लाल मिर्च पाउडर और ऊपर से धनिया डालकर सर्व करें। Akhroti Dahi Vada..///..make-soft-and-tasty-akhroti-dahi-vada-in-the-market-at-home-328754
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^