इस करवाचौथ पति का मुंह मीठा करवाएं श्रीखंड रेसिपी के साथ
21-Oct-2021 10:00 AM 3551
करवाचौथ के दिन व्रत खोलते समय पति का मुंह मीठा करवाने के लिए महिलाएं अक्सर बाजार से मिठाई खरीदकर ले आती हैं। लेकिन इस करवाचौथ को खास बनाने के लिए कुछ अलग और टेस्टी ट्राई कीजिए। जी हां इस करवाचौथ पति का मुंह मीठा करवाने के लिए बनाएं गुजरात और महाराष्ट्र का लोकप्रिय डिज़र्ट श्रीखंड। दही, चीनी, इलाइची और केसर फ्लेवर के साथ तैयार किया जाने वाला ये डिजर्ट खाने में जितना टेस्टी होता है बनने में उतना ही आसान भी है। इस डिजर्ट को आप किसी भी त्योहार पर घर आए मेहमनों को भी सर्व कर सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह टेस्टी डिज़र्ट श्रीखंड। श्रीखंड बनाने की सामग्री- -500 ग्राम गाढ़ा दही या लटका हुआ दही -150 ग्राम आइसिंग शुगर -3 ग्राम इलाइची पाउडर -5 ग्राम केसर -2 बूंद गुलाब जल -10 ml (वैकल्पिक) दूध -ड्राई फ्रूटस , टुकड़ों में कटे हुए श्रीखंड बनाने की वि​धि- श्रीखंड बनाने के लिए सबसे पहले 10 ml दूध में केसर को भिगो दें। इसके बाद सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर फेंट लें और एक बाउल में रख दें। अब नट्स और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें। आपका टेस्टी श्रीखंड बनकर तैयार है। Shrikhand..///..make-your-husband-sweet-on-this-karvachauth-with-shrikhand-recipe-324145
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^