26-Feb-2022 11:54 PM
5858
कुआलालम्पुर, 26 फरवरी (वार्ता/शिन्हुआ) मलेशिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30,644 मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 33,67,871 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमित मामलों में से 257 मामले विदेश से आए लोग हैं जबकि 30,387 मामले स्थानीय लोगों के संपर्क में आने संक्रमित हुए हैं। इसी अवधि में और 57 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 32,591 तक पहुंच गयी है। इसी दौरान 22,678 लोग कोरोना मुक्त होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,040,850 हो गयी है।
देश में कोरोना के 2,94,430 सक्रिय मामलों में से 332 मरीज गहन देखभाल इकाई में हैं और 196 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।...////...