19-Aug-2024 07:43 PM
4767
नयी दिल्ली 19 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आर जी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ बर्बरता के मामले में मार्च निकाले जाने की तीखी आलोचना करते हुए आज कहा कि अपनी जिम्मेदारी में विफल रहने के बाद सुश्री बनर्जी ने ‘बेहूदगी एवं बेशर्मी का मार्च’ निकाला है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार में महिलायें, डॉक्टर्स, समेत पश्चिम बंगाल में आम लोग असुरक्षित हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है। पश्चिम बंगाल की पुलिस ने महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार और बर्बरतापूर्ण हत्या मामले की जांच नहीं की, क्योंकि अन्य गिरफ्तारियां भी करनी पड़तीं, मगर ममता बनर्जी सरकार बलात्कारियों को गिरफ्तार नहीं करना चाहती है। इसके बावजूद ममता बनर्जी ने बेहूदगी और बेशर्मी के साथ विरोध मार्च निकालती हैं। यदि वो मार्च निकाल रही हैं, तो इसका मतलब है कि वह खुद अपनी विफलता को मान रही हैं।...////...