12-Feb-2022 09:59 PM
4914
कोलकाता 12 फरवरी (AGENCY) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी की 20 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्य समिति का गठन किया।
पार्टी प्रवक्ता पार्थ चटर्जी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने सुश्री बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में स्थित अपने दफ्तर में पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक की और पार्टी की नयी कार्यसमिति का गठन किया।
पार्टी की नयी कार्यसमिति में शामिल श्री चटर्जी ने बताया कि बैठक में पार्टी के नेताओं ने सुश्री बनर्जी को उचित समय पर पद या पदाधिकारियों को नामित करने का भी अधिकार दिया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अध्यक्ष (सुश्री ममता बनर्जी) के पद को छोड़कर कोई पदाधिकारी नहीं है, जिसे इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ दल द्वारा नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति के 20 सदस्यों में सुश्री बनर्जी और उनके भतीजे श्री अभिषेक बनर्जी के अलावा सर्वश्री अमित मित्रा, सुब्रत बख्शी, पार्थ चटर्जी, सुदीप बनर्जी, यशवंत सिन्हा, फिरहाद हकीम, श्रीमती चंद्रिमा भट्टाचार्य, बुलुचिक बारिक, सुकेन्दु शेखर रॉय, श्रीमती ज्योतिप्रिया मल्लिक, मोलॉय घटक, राजीव त्रिपाठी, अनुव्रत मंडल, गौतम देव, शोवंडेब चटर्जी, अरूप विश्वास, श्रीमती काकोली घोषदस्तीदार और श्रीमती असीमा पात्रा शामिल हैं।
श्री चटर्जी ने बताया कि पार्टी नयी राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्यों के नाम चुनाव आयोग को भेजेगी।
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा कि बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई और बैठक में उपस्थित प्रत्येक सदस्य ने पार्टी के नेतृत्व पर पूर्ण संतोष व्यक्त किया।...////...