21-Oct-2024 07:12 PM
5392
कोलकाता, 21 अक्टूबर (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ मुलाकात की।
कोलकाता के आरजी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन सोमवार को 17वें दिन में प्रवेश कर गया। इसके अलावा, वे आरजी कार सहित राज्य भर के सरकारी अस्पतालों के संबंध में अपनी दस सूत्री मांगों के निपटारे की मांग कर रहे हैं।
सुश्री बनर्जी ने शनिवार को जूनियर डॉक्टरों की समस्या को सुलझाने और उनसे बात करने के लिये आज शाम करीब 05:30 बजे नबान्न में मिलने के लिए आमंत्रित किया है। उनसे आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टरों के बैनर तले डॉक्टरों ने उनसे मिलने का फैसला किया, लेकिन राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने सहित उनकी 10 सूत्री मांगों को पूरा होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
शनिवार को सुश्री बनर्जी ने स्पष्ट किया था कि स्वास्थ्य निदेशक और चिकित्सा शिक्षा निदेशक को हटाने सहित कई मांगें पहले ही पूरी हो चुकी हैं, लेकिन सभी मांगों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। सूत्रों ने कहा कि दिन की बैठक के नतीजे जूनियर डॉक्टरों की भविष्य की कार्रवाई का फैसला करेंगे, जो 9 अगस्त से विरोध कर रहे हैं, जब उनकी 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ उत्तर कोलकाता में आरजी कार में उसके कार्यस्थल पर दुष्कर्म और हत्या कर दी गई थी। अब महिला डॉक्टरों सहित 8 जूनियर डॉक्टर अपने छह सहकर्मियों के बीमार होने और अस्पतालों में भर्ती होने के बाद अनशन पर हैं।
जूनियर डॉक्टरों की ओर से सरकार के समक्ष रखी गई 10 मांगें, पीड़ित के लिए न्याय, राज्य के स्वास्थ्य सचिव को हटाना, एक केंद्रीकृत रेफरल प्रणाली, सभी अस्पतालों में डिजिटल बेड रिक्ति मॉनिटर, जूनियर डॉक्टरों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ हर मेडिकल कॉलेज में टास्क फोर्स, अस्पतालों में पुलिस की तैनाती, अस्पतालों में रिक्तियों को भरना, छात्र परिषदों का चुनाव कराना, धमकी संस्कृति के आरोपों की जांच के लिए कॉलेज स्तर की जांच समितियां और राज्य चिकित्सा परिषद में कथित भ्रष्टाचार की जांच शामिल हैं।...////...