मंधाना डब्ल्यूपीएल नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी
13-Feb-2023 10:18 PM 6948
मुंबई, 13 फरवरी (संवाददाता) भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में सोमवार को 3.4 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा बनकर टूर्नामेंट की सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुईं। जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित नीलामी में मुंबई इंडियन्स (एमआई) ने 50 लाख की बोली से नीलामी की शुरुआत की, लेकिन काफी खींचतान के बाद आरसीबी ने मंधाना को अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया। आरसीबी ने मंधाना के अलावा न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (50 लाख), ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी (1.7 करोड़) और भारत की रेणुका सिंह (1.5 करोड़) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी अपनी स्क्वाड में शामिल किया। पहला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 1.9 करोड़ रुपये में बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनीं। आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने नीलामी पर कहा, “मंधाना और पेरी को हर कोई जानता है, हम उन खिलाड़ियों के लिये काफी प्रतिबद्ध थे जिन्हें हम पाना चाहते थे। हम इस तरह के गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों को पाकर बहुत खुश हैं। मंधाना, पेरी और डिवाइन को पाना हमारे लिये सपने जैसा है। स्मृति को कप्तानी का काफी अनुभव है और वह भारतीय परिस्थितियों से परिचित हैं, इसलिए बहुत अधिक संभावना है [कि वह कप्तान होंगी]।” मंधाना ने आरसीबी का हिस्सा बनने के बाद कहा, “हम पुरुषों की आईपीएल नीलामी देखते आये हैं। महिलाओं के लिये इस तरह की नीलामी होना बहुत बड़ा क्षण है। आरसीबी की विरासत बड़ी है, उन्होंने एक बड़ा फैन-बेस बनाया है। उम्मीद है कि हम दोनों मिलकर एक बड़ी टीम बना सकते हैं। नमस्कार बेंगलुरु, लाल और सुनहरा पहनने और कप का लक्ष्य रखने के लिये उत्साहित हूं।” मंधाना को खरीदने में असफल रही एमआई ने कप्तान हरमनप्रीत को 1.8 करोड़ में अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी भारतीय कप्तान के अलावा हरफनमौला पूजा वस्त्राकर (1.9 करोड़) और यास्तिका भाटिया (1.5 करोड़) को भी अपनी महिला स्क्वाड में लाने में सफल रही। अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि जेमिमाह रोड्रिग्स को वह 2.2 करोड़ रुपये में हासिल करने में सफल रही। युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाने वाली इस फ्रेंचाइजी ने चार बार टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लैनिंग को भी टीम में शामिल किया है। लैनिंग, रोड्रिग्स और शेफाली के होने से डीसी के पास कप्तानी के विकल्प बढ़ जाते हैं। दीप्ति शर्मा 2.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ नीलामी की दूसरे सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बनीं और उन्हें कैप्री ग्लोबल की यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। वारियर्स ने दीप्ति के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ताहलिया मैकग्राथ (1.4 करोड़), भारतीय हरफनमौला देविका वैद्य (1.4 करोड़) दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज शबनम इस्माइल (एक करोड़) पर भी मोटी रकम खर्च की। ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर (गुजरात जायंट्स) और इंग्लैंड की नैट सिवर (मुंबई इंडियन्स) 3.2 करोड़ की सफल नीलामी के साथ सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी साबित हुईं। बीसीसीआई की किसी लीग में पहली बार हिस्सा ले रहे अडानी समूह की गुजरात जायंट्स इस बीच गार्डनर के अलावा बेथ मूनी (2.2 करोड़), स्नेह राणा (75 लाख) और हरलीन देओल (40 लाख) को खरीदकर एक मजबूत टीम बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी स्पिन-ऑलराउंडर अलाना किंग में हालांकि किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई। डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण का आयोजन चार मार्च से होना है, जिसमें मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स सहित पांच टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले जायेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^