06-Jun-2022 07:44 PM
8660
कोलकाता 06 जून (AGENCY) पश्चिम बंगाल में मंत्रिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के सभी प्रदेश द्वारा नियंत्रित विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में नियुक्त करने के एक आधिकारिक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। आधिकारीक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को निजी विश्वविद्यालयों में अतिथि के रूप में हटाने के प्रस्ताव पर भी सहमति व्यक्त की, उनके स्थान पर राज्य के शिक्षा मंत्री ने उनकी जगह ली।
वर्तमान में राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपने आधिकारिक दर्जे के कारण सभी राज्य नियंत्रित विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं।
इस फैसले के बाद, राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन और अल्पसंख्यक मामलों जैसे विशेष सरकारी विभाग शामिल हैं, जहां मुख्यमंत्री भी अगली कुलाधिपति होंगी।
प्रस्तावों को राज्य विधानसभा में विधेयकों के रूप में पारित किया जाना है, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बहुमत में है।
गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल ने 26 मई को राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने और मुख्यमंत्री ममता को कुलाधिपति नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया था।
विभिन्न मुद्दों पर नबन्ना और राजभवन के बीच तनातनी को देखते हुए टीएमसी सरकार ने यह कदम उठाया है।...////...