25-Sep-2021 07:45 PM
7217
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के एक गांव में अनुसूचित जाति (दलित वर्ग) की नाबालिग लडक़ी से 35 वर्षीय व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के गर्भवती होने पर पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर प्रथमिकी दर्ज की। फिलहाल आरोपी फरार है। बिवांर थाना के एसएचओ दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता अपने पिता के साथ थाने आई। पिता ने गांव के ही नरेंद्र यादव पर शादी का झांसा देकर गत छह माह से बेटी के साथ बलात्कार करने आरोप लगाया।
एसएचओ ने बताया गांव से कुछ दूरी पर उसका निजी नलकूप (ट्यूबवेल) है, जहां पर वह सब्जी की खेती करता है। उसने बताया कि उसकी बेटी वहीं सब्जी की रखवाली करने जाया करती थी, जहां गांव का ही नरेंद्र यादव शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले छह माह बलात्कार कर रहा था। एसएचओ ने बताया कि जब मां को लड़की के गर्भवती होने का शक हुआ तो उसने पूछताछ की, तब जाकर पूरी घटना सामने आई। सिंह ने बताया कि लड़की का पिता पहले आरोपी के घर गया और उससे अपनी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन आरोपी युवक ने उन्हें धमका कर भगा दिया, तब वह थाने आया और मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि करवाये गए चिकित्सीय परीक्षण में पीड़िता के चार माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है।
rape..///..man-raped-for-6-months-on-the-pretext-of-marriage-319606