मनावर विधायक डा हीरालाल अलावा ने शासकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की समस्या को खुद जाकर हल करवाई
17-Nov-2021 06:41 PM 7283
मनावर मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में आज मनावर विधायक डा हीरालाल अलावा ने खुद अपनी टीम के साथ शासकीय महाविद्यालय पहुंच कर कालेज की समस्याओं को लेकर वहा पर उपस्थित छात्र छात्राओं से बात कर और उनकी समस्याओं को जाना और महाविद्यालय के प्राचार्य पंटेल जी को तुरंत सभी समस्याओं को हल करने का दिशा निर्देश दिए।।और सभी छात्र छात्राओं को अन्य कोई भी तकलीफ हो तुरंत मुझे बताए।और उनको बिरसा मुंडा निशुल्क कोचिंग क्लास के बारे में अवगत कराया।और अपना भविष्य कैसे बनाए,कैसे प्रतियोगिता में चयन कैसे हो,और इसके साथ कालेज की फैकल्टी से भी बच्चो को लेकर कैसा उनका चयन अधिक से अधिक संख्या में हो,,इस बारे में बातचीत की गई। इसके बाद बच्चो ने आवास और स्कॉलर को।लेकर ज्ञापन दिया।इनके साथ केदार पाटीदार,राकेश मंडलोई,सुनील इसके,प्रेम पटेल,सुखदेव नर्गेशन,निज पीए दीपचंद धनगर और अन्य उपस्थित रहै। mla manawar..///..manawar-mla-dr-hiralal-alava-himself-got-the-problem-of-the-students-in-the-government-college-solved-328863
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^