24-Apr-2025 05:57 PM
1493
मुंबई, 24 अप्रैल (संवाददाता) जानेमाने एंकर और अभिनेता मनीष पॉल ने वरूण धवन को जन्मदिन की बधाई दी है।मनीष पॉल ने अपने करीबी दोस्त वरुण धवन के जन्मदिन पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया, जिसमें उनकी गहरी दोस्ती की झलक साफ नजर आई। मनीष ने वरुण को ‘अलग मां से भाई’ और ‘मेरी जान’ कहते हुए अपने पोस्ट में उन दोनों के निजी मज़ाक, हँसी-ठिठोली और ज़िंदगीभर राज़ बाँटते रहने का वादा किया,जो उनकी सालों से चली आ रही दोस्ती की सच्ची गवाही है।मनीष और वरूण की जुगलबंदी सबसे पहले फिल्म जुग जुग जियो में देखने को मिली थी, और तब से लेकर अब तक उनकी दोस्ती और भी मजबूत होती चली गई है। मस्ती भरे मज़ाक से लेकर हर कदम पर साथ देने तक, वरुण और मनीष का रिश्ता सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रहा,बल्कि असली ज़िंदगी में भी एक सच्ची दोस्ती बन चुका है।फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि ये जोड़ी फिर से एक साथ नजर आने वाली है।वरुण और मनीष जल्द ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और डेविड धवन के निर्देशन में बन रही एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे।...////...