03-Feb-2022 11:20 PM
3599
इम्फाल, 03 फरवरी (AGENCY) मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे भाजपा के 13 और कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास रहा है। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने गुरुवार को दी।
मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया, 'भारतीय जनता पार्टी के पास आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 60 में से 13 उम्मीदवार हैं, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों की सूची में से 11 ऐसे उम्मीदवार हैं।'
श्री अग्रवाल ने कहा कि उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए प्रारूपों में उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास को प्रकाशित करना होगा।
नियमों के अनुसार, सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को एक निर्धारित प्रारूप और मोटे अक्षरों में उनके खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की घोषणा करनी होती है। जबकि राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट पर और व्यापक रूप से प्रसारित समाचार पत्रों में अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में विवरण प्रकाशित करना होता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि अब तक 78 करोड़ रुपये की कीमत का सामान जब्त किया जा चुका है और 17,187 लाइसेंसी हथियार राज्य में जमा कर लिये गये हैं। जब्त किये गये सामानों में नगदी, नशीले पदार्थ, शराब और सोना शामिल हैं।...////...