मशहूर तमिल अभिनेता बिजली रमेश का निधन
27-Aug-2024 07:43 PM 3557
चेन्नई, 27 अगस्त (संवाददाता) तमिल सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता एवं हास्य कलाकार बिजली रमेश का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को यहां निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे। 'नटपे थुनाई' और कोमाली जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से अपने प्रशंसकों का दिल जीतने वाले कलाकार रमेश लम्बे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। सूत्रों के अनुसार अभिनेता रमेश का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी। सुपरस्टार रजनीकांत के प्रशंसक रमेश ने शुरुआत में यूट्यूब पर एक प्रैंक शो के माध्यम से व्यापक लोकप्रियता हासिल की थी। ​​उनके अनोखे ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ और भरोसेमंद कंटेंट के कारण बहुत जल्द ही सोशल मीडिया पर काफी संख्या में फॉलोअर बन गए थे। इस ऑनलाइन सफलता ने तमिल फिल्म उद्योग में उनके प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ, जहां उन्होंने 2019 में हिपहॉप तमिझा अधी अभिनीत 'नटपे थुनाई' से अपनी अभिनय का लौहा मनवाया और ख्याति हासिल की थी। इसके बाद रमेश ने विभिन्न तमिल फिल्मों में छोटी-मोटी यादगार भूमिकाएँ निभाईं। जिनमें पोनमगल वंधल, अदाई, कोमाली और ज़ॉम्बी फिल्में शामिल हैं। उनकी कॉमेडी टाइमिंग और जीवंत व्यक्तित्व से प्रशंसक इनके मुरीद हो गये थे। तमिल फिल्म बिरादरी ने बिजली रमेश के निधन पर शोक व्यक्त किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^