मथुरा में 45 लाख की शराब बरामद,दो गिरफ्तार
12-Jun-2023 09:02 PM 8501
मथुरा 12 जून (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले की शेरगढ़ थाना पुलिस एवं स्वाट टीम ने शेरगढ़ कस्बे में उझानी मोड़ पर वाहनो की चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक बरामद किया । ट्रक में लदी शराब की कीमत 45 लाख से अधिक बताई जाती है। पुलिस अधीक्षक देहात त्रिणुण बिशेन ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक उक्त मार्ग से गुजरेगा। इसी के आधार पर पुलिस ने वाहन की चेकिंग शुरू की तो पाया कि ट्रक में ईंटों के नीचे शराब की पेटियां लदी हुई हैं। चेकिंग के दौरान इस धंधे के सरगना मुजफ्फरनगर निवासी आमिल और दिल्ली निवासी धर्मेन्द्र पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल रहे। ट्रक में 401 पेटी इम्पीरियल ब्लू और रिजर्व ग्रेन ह्विस्की बरामद की गई हैै। पूछताछ में चालक और उसके साथी ने बताया कि आमिल और धर्मेन्द्र समय समय पर अमृतसर से सस्ते दामो में शराब खरीदते हैं और उसे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में महंगे दाम में बेंचते है। एसपी देहात का मानना है इसकी और जांच करने पर इसमें शामिल गैंग के अन्य लोगों का पता चल सकेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^