04-May-2024 01:37 PM
8391
डालटनगंज, 04 मई (संवाददाता) झारखंड के पलामू की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वो संविधान में आंच नहीं आने देंगे। आबोसी, पिछड़े और दलितों के आरक्षण को छीनने नहीं देंगे।
प्रधानमंत्री ने भीड़ देखकर कहा कि आप लोगों ने जेएमएम-कांग्रेस को दिन में ही तारे दिखा दिए। पीएम मोदी ने लोगों को वोट की ताकत बताई। उन्होंने कहा कि वह मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुए हैं।उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से 500 वर्ष बाद राम मंदिर बना। जम्मू-कश्मीर में आपके एक वोट से 370 हट गया। नक्सलवाद खत्म हुआ। इसी तरह एक वोट से 2014 में महाभ्रष्ट कांग्रेस सरकार का सफाया हो गया। आप अपनी एक वोट की ताकत को समझिए और हमेशा देशहित की सोच रखने वाली पार्टी को सपोर्ट कीजिए।
पीएम नरेन्द्र मोदी जिला मुख्यालय डालटनगंज के चियांकी हवाई अड्डे पर शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 13 मई को पहले जलपान फिर मतदान की बात कही। यह भी कहा कि गर्मी कितनी भी पड़े, लेकिन आप वोट के लिए घर से जरूर निकलिए। घर घर जाइए मतदाताओं से मिलिए। इस दिन अपना बूथ जीतिए। छोटी छोटी यात्रा निकाल कर उत्सव की तरह मतदान केन्द्र तक जाएं, तभी लोकतंत्र की मजबूती कायम रहेगी।
स्वागत भाषण पूर्व मंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने दिया।
मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी नेता एवं हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं श्रोता मौजूद थे।...////...