मौत के कारणों का पता लगाने के लिए राजौरी जाएगी केंद्र की अंतर-मंत्रालयी टीम
18-Jan-2025 11:34 PM 6383
नयी दिल्ली 18 जनवरी (संवाददाता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के राजौरी जिले में पिछले छह सप्ताह में तीन घटनाओं में हुई रहस्यमई मौतों के कारणों का पता लगाने के उद्देश्य से प्रभावित गांव का दौरा करने के लिए गृह मंत्रालय की अगुवाई में एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि टीम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञों द्वारा भी सहायता की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^