28-Oct-2022 10:57 PM
2730
वियना (आस्ट्रिया) 28 अक्टूबर (संवाददाता) रूस के डेनिल मेदवेदेव और बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमीट्रोव ने शुक्रवार को वियना ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपने प्रतिद्वंदियों को हरा कर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया जिसके बाद विश्व के नम्बर चार और नम्बर तीन खिलाड़ियों के बीच शनिवार को फाइनल में प्रवेश के लिये रोमांचक भिड़ंत तय हो गयी है।
मेदवेदेव ने हमवतन चौथी वरीयता प्राप्त जननिक सिनर को 6-4,6-2 से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। सिनर ने पहले सेट में संघर्ष किया मगर दूसरे सेट में उनके चेहरे पर थकान साफ दिखी जिसका भरपूर फायदा उठाते हुये अनुभवी मेदवेदेव ने उन्हे उबरने का मौका नहीं दिया। इससे पहले मास्को में जन्मे 26 वर्षीय मेदवेदेव ने गुरूवार को मेजबान देश के डोमिनिक थिएम को कड़े मुकाबले में 6-3,6-3 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
इससे पहले आज खेले गये एक अन्य मैच में ग्रिगोर दिमीट्रोव ने मैराथन मुकाबले में एक गिरान को 6-3,4-6,6-4 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
सेमीफाइनल के दो अन्य खिलाडियों का फैसला आज देर रात होने वाले मैच में हो जायेगा।...////...