मीडिया को समाज की सच्चाई दिखानी चाहिए: उइके
07-Jan-2024 11:09 PM 4900
इंफाल, 07 जनवरी (संवाददाता) मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि जाति, धर्म और व्यक्तिगत हितों से परे शांति, सद्भाव तथा भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता बढ़ाने में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। श्रीमती उइके ने यहां मणिपुर प्रेस क्लब के 49वें स्थापना दिवस समारोह में कहा,“स्थापना दिवस उत्सव और आत्म-मूल्यांकन का अवसर है। यह अवसर सभी सदस्यों को एक साथ आने, विचारों का आदान-प्रदान करने, पिछली गतिविधियों पर विचार करने और भविष्य के लिए संभावनाओं तथा चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर भी प्रदान करता है।” उन्होंने कहा,“यह खुशी की बात है कि मणिपुर प्रेस क्लब समाज में साक्षरता और मीडिया साक्षरता को समान रूप से बढ़ावा दे रहा है। जैसा कि ज्ञात है कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, मीडिया को इतना बड़ा सम्मान मिला है और इस वजह से मीडिया की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं।” उन्होंने कहा,“मीडियाकर्मियों को इतना सक्षम होना चाहिए कि वे निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर सत्यता के साथ समाचार प्रसारित कर सकें। पत्रकार को संकट के समय धैर्य रखना चाहिए, समाचार को सनसनीखेज बनाने की बजाय वास्तविक रूप में प्रस्तुत करना चाहिए और यही पत्रकारिता की योग्यता और धर्म है। समाज में जागरूकता बढ़ाने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।” राज्यपाल ने कहा कि मीडिया को देश की समृद्ध विरासत और परंपरा को संरक्षित करने, लोकतंत्र को बढ़ावा देने और नागरिकों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाने के लिए काम करना चाहिए। मीडिया को महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित समाचारों के प्रसारण में भी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। पिछले दिनों राज्य में संकट के समय राज्य मीडिया ने घटनाओं को वास्तविकता के साथ संतुलित ढंग से प्रस्तुत किया है। उन्होंने सभी को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। समस्याओं के बावजूद हमारे मीडियाकर्मी किसी भी कीमत पर धमकियों और दबावों के आगे नहीं झुकते। उन्होंने अपने शुरुआती करियर और मीडिया से मिली प्रेरणा को याद किया। राज्यपाल ने मणिपुर प्रेस क्लब के विकास के लिए एक लाख रुपये की धनराशि दान की। इससे पहले मणिपुर प्रेस क्लब (एमपीसी) पहुंचने पर राज्यपाल ने पत्रकार स्मारक स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की और मणिपुर प्रेस कॉलोनी की आधारशिला रखी। उन्होंने एमपीसी का मीडिया रिसोर्स सेंटर भी खोला। इस कार्यक्रम में महुद मंत्री युमनाम खेमचंद सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने राज्य में शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए मीडिया बिरादरी को उनकी अदम्य भूमिका और प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और उनसे भविष्य में भी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^