मेजबान दिल्ली और तमिलनाडु दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में
28-Feb-2022 09:34 PM 5482
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (AGENCY) थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की मेजबानी में नई दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-3 स्थित मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल में चल रही 43वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप में मेजबान दिल्ली और तमिलनाडु ने महिला व पुरुष दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दिल्ली, मध्यप्रदेश, केरल और तमिलनाडु की टीम ने महिला वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग के सेमीफाइनल में दिल्ली का मुकाबला मध्यप्रदेश और केरल का मुकाबला तमिलनाडु से होगा। महिला वर्ग के क्वार्टरफाइनल में दिल्ली ने आंध्रप्रदेश को 15-3,15-2, मध्यप्रदेश ने ओड़िशा को 15-11,12-15,15-13, केरल ने हिमाचल प्रदेश को 15-5, 15-7और तमिलनाडु ने कर्नाटक को 15-5,15-6 से हराया। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में दिल्ली, ओड़िशा, तमिलनाडु और हरियाणा ने अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में दिल्ली बनाम ओड़िशा और तमिलनाडु बनाम हरियाणा में भिड़ंत होगी। पुरुष वर्ग के क्वार्टरफाइनल में दिल्ली ने कर्नाटक को 15-5,15-9, ओड़िशा ने गोवा को 15-10, 15-12, तमिलनाडु ने तेलंगाना को 15-3,15-7और हरियाणा ने केरल को 15-5,15-9 से हराया। इससे पहले महिला वर्ग में दिल्ली, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, ओड़िशा, केरल, हिमाचलप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक की टीमों ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। पुरुष वर्ग के क्वार्टरफाइनल में दिल्ली, कर्नाटक, ओड़िशा, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल और हरियाणा की टीमों ने प्रवेश किया था। आज के मैच के दौरान कई गणमान्य अतिथि पधारे। सबों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई। मैच में पधारे अतिथियों को थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव नरेश मान, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के सचिव कर्म सिंह कर्मा समेत थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने बुके व स्मृति चिह्न देकर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। मंच संचालन कुशल पाल प्रजापति ने किया। इस मौके पर ब्रह्म राणा, यज्ञ राणा, प्रवीण राणा, नीरज जैन, योगेश, प्रदीप ग्रेवाल, विजय वैनीवाल, रमेश मान बले , दलवीर समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^