27-May-2022 08:07 PM
3612
लखनऊ 27 मई (AGENCY) जानेमाने फिल्म निर्माता निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर की पुत्री सई मांजरेकर अपनी नयी फिल्म ‘मेजर’ को लेकर काफी उत्साहित है और उन्हे उम्मीद है कि दर्शक न सिर्फ उनके अभिनय की सराहना करेंगे बल्कि फिल्म सफलता के नये आयाम स्थापित करेगी।
26/11 मुंबई हमले में शहीद कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म मेजर हिन्दी,तेलगू और मलयालम भाषा में तीन जून को देश भर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में नवाब नगरी आयी सई ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा “ फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हमारी पूरी टीम दर्शकों के प्यार की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है। हमारी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है। इसके प्री-रिलीज़ मल्टी-सिटी प्रीमियर के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है। उम्मीद है कि टिकट खिड़की पर फिल्म सफलता के झंडे गाड़ेगी।”
उन्होने कहा “ मैने दबंग -3 में फिल्मी करियर का आगाज किया था। स्टार अभिनेता सलमान खान के साथ काम करना रोमांच से भरपूर था। इसका मैने पूरा लुफ्त उठाया और अब मैं अदिवासी शेष के साथ काम कर रही हूं। उम्मीद है दर्शकों को हमारी जोड़ी पसंद आयेगी और दर्शक शहीद मेजर उन्नीकृष्णन की भूमिका में अदिवी को पसंद करेंगे। ”
गौरतलब है कि मेजर संदीप उन्नीकृष्णन 26 नवंबर 2008 को मुबंई हमले में आतंकवादी की गोली का शिकार हो गये थे मगर इससे पहले उन्होने ताजमहल पैलेस होटल में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इससे पहले उन्होने होटल में 100 से अधिक मेहमानों की जान बचायी थी।
महेश बाबू की जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए + एस मूवीज के सहयोग से सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, मेजर का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है, और इसमें आदिवासी शेष और सई मांजरेकर के अलावा शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा जैसे सितारे हैं।...////...